शिवपुरी। बहन से मिलकर वापस गांव लौट रहे दो भाइयों की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई है। खांदी की पुलिया के पास मोहना की तरफ से आ रहे तेल के टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घटना स्थल पर ही दोनों सगे भाईयों की मौत हो गई। घटना के बाद भागे टैंकर को पुलिस ने शिवपुरी के नजदीक से पकड़ लिया है।
जानकारी के मुताबिक बहनोई कालू आदिवासी और सूरज उर्फ टिल्लू आदिवासी निवासी गुरावल बाइक क्रमांक से गांव लौट रहे थे। तभी खांदी की पुलिया के पास सुबह 10 बजे फोरलेन हाईवे पर ग्वालियर की तरफ से आ रहे तेल टैंकरके चालक ने तेजी एवं लापरवाही से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सगे भाइयों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर साला वीरसिंह आदिवासी निवासी ग्राम भवेड़ मौके पर पहुंचा। हादसे के बाद ग्रामीणों ने टैंकर का नंबर देख लिया था। पुलिस ने शिवपुरी के नजदीक से टैंकर को जब्त कर लिया है। दोनों भाई मुरैना जिले की कैलारस तहसील के नवलपुरा गांव में अपनी बहिन से मिलकर वापस गुरावल लौट रहे थे।