शिवपुरी। सीहोर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम राजापुर में खेत पर काम कर रहे दो युवकों पर गांव के ही रहने वाले लोगों ने लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना में दोनों युवक घायल हो गए। शिवदयाल पुत्र श्यामलाल बघेल ने बताया कि 24 मई को वह अपने भाई सोनपाल बघेल के साथ खेत पर काम कर रहा था इसी दौरान हरनाम, जितेंद्र व गजेंद्र बघेल आए और खेत पर काम करने से मना किया। जब कहा कि वह तो अपने खेत पर काम कर रहे हैं। इसी बात को लेकर गाली-गलौंज करने लगे और लाठी व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। घटना में शिवदयाल व सोनपाल चोटिल हो गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।