दतिया। गुरूवार शाम जिले में तेज आंधी और बारिश के कारण कई पेड़ व बिजली के पोल धराशायी ही गए जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त रहा।
सेंवढ़ा ब्लॉक के ग्राम चीना में एक बरगद का पेड़ तेज आंधी से उखड़ कर कच्ची झोपडी पर आ गिरा जिससे झोपड़ी में मौजूद अधेड़ काशीराम पुत्र हरदयाल प्रजापति उम्र 55वर्ष की मौत हो गई। मृतक मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता था। चीना गांव के बाहर झोपड़ी में मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचता था। गुरुवार शाम लगभग 5: बजे जब तेज आंधी आई तो उसने अपनी पत्नी को गांव में बने दूसरे मकान पर भेज दिया तथा स्वंय यहां रूक गया तभी तेज आंधी के कारण झोपड़ी के पास लगा बरगद का पेड़ उखड़ कर झोपड़ी पर गिर पड़ा। पेड़ के नीचे दब जाने से काशीराम की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस पेड़ काटने की मशीन व जेसीवी लेकर पहुंची तथा शव को निकाला।