शिवपुरी। दिनारा थाना पुलिस ने जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिस आधार पर कार्रवाई करते हुए ने बताए गए स्थान फुट्टापुरा गडरिया का बगीचा दबरा पर दबिश दी। जहां जुआ खेल रहे जुआरी कल्याणसिंह पुत्र हरदेवसिंह परिहार, मिलेंद्र पुत्र नवलकिशोर जाटव, जसवंत पुत्र राजू जाटव, सतेंद्र पुत्र मुन्ना लोधी, मदन पुत्र रामदयाल प्रजापति निवासी दिनारा को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर जुआरियों के पास से 9 हजार रुपए नकदी व ताश की गड्डी जब्त कर जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।